Author:-S.S.Tiwari
कानपुर। बुधवार को रीयल एस्टेट कारोबारी की बरहट बांगर स्थित आयकर विभाग की बेनामी विंग ने दो संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया है। इसमें एक संपत्ति खाता संख्या 0054 की आराजी संख्या 361 का है जिसका क्षेत्रफल.09 2014 हेक्टेयर है वहीं एक अन्य संपत्ति आराजी संख्या 363 है जिसका क्षेत्रफल .2560 हेक्टेयर है।टीम दोपहर लगभग 12:15 बजे मौके पर पहुंची और वहां अपना बैनर लगाकर और ढोल बजाकर इसकी सार्वजनिक जानकारी भी दी कि यह संपत्ति अंतिम रूप से कुर्क की जाती है। बेनामी विंग ने इसकी खरीद बिक्री पर हस्तांतरण पर भी रोक लगा दी है। यह संपत्ति रियल एस्टेट कारोबारी समीर अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल की है। इसे उन्होंने अपने नौकर के नाम पर खरीदा था।
कानपुर में रीयल एस्टेट कारोबारी की। आयकर विभाग ने बुधवार दोपहर को बेनामी संपत्ति पर निर्माण कर रखे रीयल एस्टेट कारोबारी के यहां पर छापा मारकर उसके द्वारा प्लाटिंग की गई संपत्ति को कुर्क कर दिया।वहीं दूसरी संपत्ति पर भी अभी निर्माण नहीं हुआ है। इन दोनों संपत्तियों पर आयकर विभाग ने अपने बैनर लगा दिए हैं और उनमें भी यह बता दिया गया है कि इन संपत्तियों की कोई भी खरीद, बिक्री ना करें। आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि करीब 70 से 80 लाख रुपए में वर्ष 2014 में खरीदी गई थीं।
साथी यह भी सामने आया की समीर अग्रवाल ने अपने नौकर के नाम पर यह दोनों संपत्तियां ली हैं। तो उन्होंने दोनों संपत्तियों की डीड को चेक किया जिसमें पाया गया कि इन संपत्तियों की खरीद के लिए पैसा समीर अग्रवाल ने दिया था। इन संपत्तियों को बेचा ना जा सके इसके लिए आयकर विभाग ने रजिस्ट्रार को भी सूचना कर दी है। विभाग की तरफ से उन्हें इसके लिए पत्र भेज दिया गया है।