हमने जब-जब प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया, हमें दुष्परिणाम भी भुगतने पड़े

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने वालों को आगाह कर दिया है। वह गुरुवार को लखनऊ के एक निजी स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद वहां पर मौजूद लोगों से प्रकृति से खिलवाड़ न करने का अनुरोध भी किया। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी से पौधा लगाने की पहल करने को भी कहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब-जब हमने प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया है फिर हमें दुष्परिणाम भी भुगतने पड़े हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लम्बे समय से प्रकृति के साथ खिलवाड़ ने पूरी दुनिया को वर्तमान में प्रभावित किया है। प्रकृति के प्रति हमको सचेत होना होगा। किसी को कहीं पर भी मौका मिले तो उसको पौधा जरूर लगाना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर पीपल का पौधा भी रोपा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस वर्ष हमने चार जुलाई को एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें प्रदेश के सभी विभाग इसमें अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण अभियान पहल की है। हमने चार जुलाई को 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान प्रदेश में 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।

वन महोत्सव सप्ताह पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी वन है तो कल है के मूल मंत्र को अपनाएं। सभी लोग अपने आस-पास पौधारोपण करें। प्रकृति और मानव जाति के लिए वनों का होना जरूरी है। पौधरोपण के साथ उनके संरक्षण का संकल्प लें।

राज्यपाल झांसी में व मुख्यमंत्री सुलतानपुर में रोपेंगे पौधा

प्रदेश सरकार ने 30 करोड़ पौधारोपण अभियान को दो हिस्सों में बांट दिया है। बीते वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी एक दिन में 25 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए सरकार ने चार जुलाई रविवार का दिन तय किया है। बाकी पांच करोड़ पौधे पूरे जुलाई माह में लगाए जाएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चार जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर पौधा रोपकर अभियान में शामिल होंगे।

प्रदेश में हरियाली बढ़ाने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रदेश सरकार ने इस मानसून सीजन में 30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि एक दिन में पौधारोपण नहीं किया जाएगा ङ्क्षकतु मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। पिछले वर्ष पांच जुलाई को 25 करोड़ पौधे रोपे गए थे, इस वर्ष चार जुलाई को इतने ही पौधे रोपे जाएंगे। मुख्यमंत्री सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे चार जुलाई को पौधारोपण करेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल झांसी में पौधा लगाएंगी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने चार जुलाई को 25 करोड़ पौधारोपण के लिए सभी विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं।

इसके अलावा बचे हुए पांच करोड़ पौधे वर्षा के अनुसार पूरे जुलाई माह में रोपे जाएंगे। 30 करोड़ पौधारोपण अभियान के तहत 10.80 करोड़ पौधे वन विभाग लगाएगा जबकि 19.20 करोड़ पौधे अन्य सरकारी विभाग जन सहभागिता के माध्यम से लगवाएंगे। पौधारोपण के लिए वन विभाग की 1755 पौधशालाओं में 42 करोड़ पौधे तैयार किए जा चुके हैं।

Check Also

लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में …