भोगनीपुर,कानपुर देहांत। अमरोधा ब्लाक के भोगनीपुर संतु भवन के पास नई बस्ती में काफ़ी समय से लगा हुआ हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को पानी की काफी समस्या हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
आप को बताते चले कि हैंडपंप कुछ ही घरों में लगे हैं। बाकी सभी लोग हैंडपंप खराब होने दिक्कत का सामना कर रहे हैं।
वही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन लोगों ने हैंडपंप सही करवाने को लेकर ब्लॉक व जिला मुख्यालय में जाकर ग्राम विकास अधिकारी एडीओ पंचायत व बीडीओ से भी शिकायत की लेकिन हैंडपंप सही नहीं करवाया गया। इस संबंध में एडीओ पंचायत हरिओम पाठक ने बताया कि सचिव व प्रधान को आदेशित किया गया कि हैंडपंप सही करवाएं लेकिन उनका आदेश भी हवा में हो रहा है।
Edited by:- Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website