भोगनीपुर,कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ेपुर गांव की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। उसने पुलिस अधीक्षक से कहा की साहब थाना प्रभारी उसकी नही सुनते उसकी मारपीट की रिपोर्ट थाने में दिखाई जाए।पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल भोगनीपुर को मौके पर जाकर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए हैं। वही स्थानीय ग्रामीणों की माने तो घटना वाले दिन वह घर पर बैठी थी तभी पड़ोसी लल्लन राम कैलाश छोटू व बाबूलाल वहा पर आ गए और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उनलोग ने मिलकर लाठी-डंडों से आफत अली की पिटाई कर दी वहीं बीच बचाव करने आई उसकी पुत्री आरती के साथ भी मारपीट की। जिसे आरती बुरी तरह घायल हो गई महिला ने बताया कि वह थाने कई बार गई लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। जिसके बाद आज वह पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने आई है ताकी दोषियों के साथ कानूनी कार्रवाई हो सके।
The Blat Hindi News & Information Website