पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पर महबूबा मुफ़्ती ने लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली: द्रौपदी मुर्मू ने आज यानी सोमवार (25 जुलाई) को देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। सभी लोग मुर्मू को बधाई दे रहे हैं और निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच PDP सुप्रीमो और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि, निवर्तमान राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जहां भारतीय संविधान को कई बार कुचला गया।

PDP सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि, ‘चाहें धारा 370 की बात हो, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को टारगेट बनाना हो। उन्होंने भारतीय संविधान के नाम पर भाजपा के सियासी एजेंडे को पूरा किया। इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। महबूबा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘जम्मू कश्मीर में जिस प्रकार प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए विवश कर रहा है, ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की आवश्यकता है।’

क्या है हर घर तिरंगा अभियान:-

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जनता से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएं। केंद्र सरकार द्वारा इस अभियान को ‘हर घर तिरंगा’ नाम दिया गया है। भारत सरकार का कहना है कि इस अवसर पर 20 करोड़ लोग घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …