बाहुबली मुख्तार के भाई अफजाल की 14.90 करोड़ की संपत्ति जब्त

 

द ब्लाट न्यूज़ । बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला और पुलिस प्रशासन की सयुंक्त टीम ने रविवार को उनकी 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत की गई है। अफजाल अंसारी बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का भाई है।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि जनपद में अवैध तरीके से धन, भू-संपत्ति एवं चल-अचल संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986 के तहत अफजाल अंसारी की करीब 14, 90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। अफजाल अंसारी की चार प्रॉपर्टी को आज कुर्क किया गया है।

 

हरदोई: बम-बम भोले बोलते हुए मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल

। बम-बम भोले बोलते हुए मुस्लिमों ने जब कांवड़ियों के ऊपर फूल बरसाए तो अल्लामा इकबाल की नजम ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना’, हिंदी हैं हम, ‘वतन है हिंदोस्ता हमारा’ जेहन में गूंजने लगी। कौन बताए नफरत फैलाने वाले उन चंद लोगों को कि यही हमारे हिंदुस्तान की असली पहचान है। शहर में रविवार को बाबा तुरंत नाथ मंदिर से कांवड़ियों का जत्था गंगाजल लाने के लिए रवाना हुआ। इस दौरान एक बार फिर गंगा-जमुनी मोहब्बत देखने को मिली। भाजपा नेता आरिफ खान शानू और उनकी टीम में शामिल तमाम मुस्लिम कांवड़ियों के जत्थे के ऊपर फूल बरसा रहे थे। इतना ही नहीं मुस्लिमो की टीम उसी जत्थे में बाकायदा शामिल हुई और बम-बम भोले बोलते हुए असली हिंदुस्तान की तस्वीर पेश की। आरिफ खान शानू हर मौकों पर गंगा-जमुनी तहजीब की नींव को और मज़बूत करने में आगे रहते हैं। रविवार को शहर में दिखाई दी इस तरह की तस्वीर इस बात की गवाही दे रही थी कि कुछ लोगों के ज़हर उगलने से आपसी मोहब्बत और भाईचारे पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला। कांवड़ियों के ऊपर फूल बरसाते हुए उनका ज़ोरदार इस्तकबाल करने वालो में मोहम्मद आफाक, जुबैर अहमद, हबीबुल्ला, हुसैन, आमिर, अहमद नूर व कल्लू शामिल थे।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …