युवा खिलाड़ी आयुष छेत्री के साथ एफसी गेवा ने करार किया

 

द ब्लाट न्यूज़ । एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए शुक्रवार को भारत के युवा मिडफील्डर आयुष छेत्री के साथ तीन साल के करार पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।

आयुष अंडर-15 और अंडर-18 स्तर पर हीरो युवा लीग में आइजोल एफसी की फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद 19 साल की उम्र में इस टीम के लिए आईलीग में खेले हैं। उन्होंने आईलीग के 10 मैचों में तीन गोल किये हैं। क्लब के साथ करार करने के बाद छेत्री ने कहा, ‘‘एफसी गोवा देश के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लब में से एक है और मुझे इस टीम के साथ जुड़ने की खुशी है। आईएसएल में खेलना मेरा सपना रहा है।’’

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …