बेंगलुरू एफसी ने आस्ट्रेलियाई डिफेंडर एलेक्सांद्र जोवानोविच से करार किया

 

द ब्लाट न्यूज़ । बेंगलुरू एफसी ने 2022-23 सत्र से पहले शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई सेंटर बैक एलेक्सांद्र जोवानोविच से एक साल का करार करने की घोषणा की। जोवानोविच छह अलग देशों में क्लबों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह बेंगलुरू एफसी से जुड़ने वाले सातवें खिलाड़ी हैं और वह टीम में एशियाई विदेशी खिलाड़ी के तौर पर एएफसी मानदंड भी पूरा करते हैं।

सिडनी में जन्में 32 साल के जोवानोविच ने अपना करियर एपिया लेचार्ड से शुरू किया था और 2006 में पहला पेशेवर अनुबंध परामाटा ईगल्स से किया था। उन्होंने करार की औपचारिकता पूरी करने के बाद कहा, ‘‘मैं बेंगलुरू एफसी का प्रतिनिधित्व करने से काफी रोमांचित हूं और क्लब के खिलाड़ियों, स्टाफ और सहयोगी अधिकारियों से मिलने के लिये बेताब हूं।’’

 

 

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …