द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर-पश्चिम दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित दो फैक्टरियों में शुक्रवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन विभाग के मुताबिक, लॉरेंस रोड स्थित फैक्टरियों में आग लगने की सूचना पूर्वाह्न नौ बजकर 35 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की कुल 25 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘जूते के सोल और प्लास्टिक के दाने बनाने वाली दो फैक्टरियों में आग लगने की खबर मिली। दोनों इमारतों में बेसमेंट, भूतल के अलावा दो और तल बने हुए हैं।’’