प्याज अपने पुराने फॉर्म में लौटा

कीमतें पिछले 5 दिनों 20 रुपये तक बढ़ गई हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक एक फरवरी की तुलना में जयपुर में प्याज 25 रुपये से बढ़कर 45 रुपये पर आ गया है।

इस दौरान प्याज के रेट में 15 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, मुजफ्फरपुर समेम देश के कई शहरों में प्याज की कीमतों में एक रुपये से लेकर 20 रुपये तक उछाल इन पांच दिनों में आया है। हालांकि रायगंज, इंफाल, श्रीनगर, नागपुर और कानपुर जैसे शहरों में प्याज एक से 10 रुपये तक सस्ता भी हुआ है।

यहां प्याज 50 के पार

वैसे तो देश के अधिकतर शहरों में शुक्रवार को प्याज का खुदरा मूल्य 20 से 60 रुपये के बीच था, लेकिन अधिकतर शहरों में यह 50 रुपये के पार बिक रहा है। मुंबई में एक जनवरी को प्याज 44 रुपया था, जो बढ़कर अब 54 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं इंफाल, बालासोर, राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वयनाड में 50 रुपये किलो है। जयपुर, रांची और लखनऊ में भी प्याज 50 पर बैटिंग कर रहा है। देखें देश के किन शहरों में 5 फरवरी को प्याज का फुटकर रेट क्या रहा….

केंद्र 01/02 02/02 03/02 04/02 05/02 उतार-चढ़ाव
जयपुर 25 25 25 45 45 20
होशंगाबाद 20 20 25 NR 40 20
उज्जैन 20 30 35 35 35 15
पालक्काड़ 38 45 NR 52 52 14
तिरुचिरापल्ली 37 46 49 53 51 14
कोयंबतूर 36 42 44 47 47 11
मुंबई 44 45 50 50 54 10
वयनाड 40 44 48 50 50 10
मंडी 34 34 34 41 44 10
रीवा 28 28 37 37 37 9
बालासोर 42 43 43 45 50 8
दिल्ली 40 43 44 44 48 8
रांची 40 45 45 45 45 5
जम्मू 37 42 42 42 42 5
ग्वालियर 22 20 NR NR 25 3
मुजफ्फरपुर 40 43 45 45 41 1
पुडुचेरी 37 37 NR 38 38 1
लखनऊ. 45 45 42 45 45 0
अहमदाबाद 40 40 40 40 40 0
पटना 40 40 40 40 40 0
इंदौर 24 28 24 24 24 0
रायगंज 40 40 40 39 39 -1
इम्फाल 60 60 50 50 50 -10
श्रीनगर. 50 50 NR 40 40 -10
नागपुर 40 40 30 30 30 -10
कानपुर 35 35 25 25 25 -10
न्यूनतम मूल्य 20 20 20 23 23
मॉडल मूल्य 40 40 40 40 40
अधिकतम मूल्य 60 60 60 60 60

Check Also

अनन्या पांडे ने वॉकर ब्लैंको के साथ अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के प्रमोशन में बिजी …