द ब्लाट न्यूज़ । विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज होकर इस्तीफे की पेशकश करने वाले उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में काम जारी रखेंगे।
मुलाकात के बाद खटीक ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी सारी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रख दी और वह उनके नेतृत्व में काम करना जारी रखेंगे।
खटीक ने बुधवार को खुद के दलित होने के कारण अधिकारियों द्वारा उपेक्षित किए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी।
मुख्यमंत्री के साथ खटीक की मुलाकात के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।
आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद खटीक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘जो मेरे विषय और मुद्दे थे वह मैंने मुख्यमंत्री के सामने रख दिए हैं और उस पर कार्रवाई होगी।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे मुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है। मुख्यमंत्री (भ्रष्टाचार के खिलाफ) जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं और करते रहेंगे… और आगे हम भी काम करते रहेंगे।’
क्या अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, इस सवाल पर खटीक ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा ‘मैंने सारे विषय मुख्यमंत्री जी के सामने रख दिए हैं।’