नाटो के खतरे का मुकाबला करने के लिए सैन्य क्षमताओं को मजबूत करेगा रूस

मॉस्को । सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने कहा है कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के बढ़ते खतरे के बीच रूस के पास अपनी सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। पेत्रुशेव ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर नौवें मास्को सम्मेलन में कहा, हालिया नाटो शिखर सम्मेलन ने अभूतपूर्व रूसी विरोधी भावना का प्रदर्शन किया और दुनिया की पुलिस बनने की भूमिका के जरिये गठबंधन की इच्छा की पुष्टि हुई है। उन्होंने ब्लॉक के बढ़े हुए सैन्य खर्च की ओर इशारा किया जो वैश्विक आर्थिक गिरावट के बावजूद 2020 में 4 प्रतिशत बढ़ गया। पेत्रुशेव ने कहा कि रूस अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा पर नाटो की नीतियों के हानिकारक परिणामों से अच्छी तरह वाकिफ है।

Check Also

न्यूयॉर्क में ओली मिले भारत के प्रधानमंत्री मोदी से

काठमांडू । न्यूयॉर्क में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा …