द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लोगों ने बारिश के देवता भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए मेंढकों की शादी करवाई। मंगलवार की रात सभी रस्मों के साथ मेंढकों की शादी संपन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले राधाकांत वर्मा ने कहा, यह लोगों का विश्वास है कि मेंढ़क की शादी करवाने से भगवान इंद्र देवता प्रसन्न होते है और बारिश करते हैं। यहां लंबे समय से सूखा पड़ा है और किसान परेशान हो रहे है। धान की बुवाई में देरी होने के कारण वह खराब हो रही हैं। मेंढक जोड़े की शादी में कई लोग इकट्ठे हुए। पुजारियों ने सभी मंत्रों और श्लोकों का जाप किया। बाद में आयोजकों द्वारा अतिथियों को रात्रि भोज कराया।