इजरायल किसी भी खतरे के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार : लैपिड

 

द ब्लाट न्यूज़ । इजरायल ने लेबनान को चेतावनी दी है कि वो हेज्बुल्लाह पर अंकुश लगाए नहीं तो क्षेत्रीय तनाव बढ़ सकता है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए मंगलवार को लेबनानी सीमा पर एक दौरे के दौरान कहा, इजरायल किसी भी खतरे के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है।

प्रधानमंत्री यैर लैपिड और रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने इजरायली सेना द्वारा ईरान समर्थित हेज्बुल्लाह समूह द्वारा भेजे गए एक ड्रोन को इंटरसेप्ट करने के एक दिन बाद ये दौरा किया। ड्रोन लेबनान से इजरायल में आया था।

लैपिड ने कहा, हम टकराव नहीं चाहते हैं, लेकिन जो कोई भी हमारी संप्रभुता या इजरायल के नागरिकों पर हमला करने की कोशिश करेगा, उसको माकूल जवाब दिया जाएगा।

गैंट्ज ने चेतावनी दी कि अगर ईरान या उसके सहयोगियों के प्रयास जारी रहेंगे तो इजराइल सभी क्षेत्रों – भूमि, समुद्र, वायु और साइबर में पूरी तरह तैयार है।

हेज्बुल्लाह ने ड्रोन को इजराइली हवाई क्षेत्र में भेजा था जिसे टोही मिशन के रूप में परिभाषित किया है।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …