पाकिस्तान नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंची

 

द ब्लाट न्यूज़ । सिंधु नदी से तीन और शव मिलने के साथ ही पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सादिकाबाद शहर के मच्छका इलाके के पास नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक शादी समारोह के 75 लोगों को ले जा रही एक ओवरलोड नाव के पलट जाने से सिंधु नदी से 23 शव निकाले गए थे।

घटना उस समय हुई, जब नाव शादी के मेहमानों को मच्छका के हुसैन बख्श सोलंगी गांव ले जा रही थी।

23 और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …