द ब्लाट न्यूज़ । सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में बिगबी व्हाइट कलर की हुडी टीशर्ट के साथ ढीला ढाला पाजामा पहने नजर आ रहे हैं। देखने में यह ऐसे लग रहा है, जैसे कोई स्कर्ट हो।अमिताभ बच्चन ने अपना यह लुक केबीसी के सेट से ही साझा किया है। इसके साथ उन्होंने काफी मेजादर कैप्शन लिखा है। बिग बी ने लिखा – ‘पहनने को दे दिया पजामा,लगा साड़ी को है फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी,और पीछे लगा है नाड़ा।’
वहीं बिग बी की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली है क्या?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘देखा, रणवीर की संगत में रहने का परिणाम’।
उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही सोनी टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो उनकी एक के बाद एक कई फ़िल्में रिलीज के लिए कतार में हैं, जिनमें ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, ऊंचाई, बटरफ्लाई आदि शामिल हैं।
The Blat Hindi News & Information Website