पंचायत चुनाव : जारी हुआ आरक्षण चार्ट, जानिए महिला एससी और ओबीसी के लिए आरक्षित हुए कितने गांव

हापुड़ । पंचायतों के आरक्षण का अंतिम चार्ट बना लिया गया हैं। जबकि ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतवार आरक्षण अभी जारी होना बाकि है वहीं ब्लाक स्तरवार निर्धारित सीटों का आरक्षण अंतिम चार्ट जारी किया गया है। हापुड़ जनपद में क्षेत्र पंचायत की 471 सीटें है। जबकि ग्राम पंचायतों की 271 पद हैं। जिनमें से खंडविकास वार आरक्षण किस प्रकार से होगा इस निर्धारित कर लिया गया है। जिसके बाद क्षेत्र पंचायत के वार्ड वार एवं ग्राम पंचायत वार आरक्षण निर्धारित करके आरक्षण का प्रदर्शन किया जाएगा। आरक्षण को लेकर सभी ग्राम पंचायतो के प्रधान पद के संभावित उम्मीदवारों के साथ साथ क्षेत्र पंचायत पदों पर संभावित उम्मीदवार टकटकी लगाए हुए हैं।

यह रहेगा क्षेत्र पंचायत का आरक्षण

ब्लाक कुल वार्ड एससी महिला एससी  ओबीसी महिला  ओबीसी  अनारक्षित महिला  अनारक्षित 
हापुुड़ 159 13 26 14 28 26 52
धौलाना 110 06 12 08 16 23 45
सिंभावली 101 06 11 9 18 19 38
गढ़मुक्तेश्वर 101 7 13 9 18 18 36

यह रहेगा ग्राम पंचायत का आरक्षण

ब्लाक कुल वार्ड एससी महिला एससी  ओबीसी महिला  ओबीसी  अनारक्षित महिला  अनारक्षित 
हापुुड़ 93 7 14 9 16 15 32
धौलाना 55 3 6 4 8 12 22
सिंभावली 65 4 7 6 11 12 25
गढ़मुक्तेश्वर 60 4 8 6 10 10 22

 

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की विधिवत घोषणा

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला अधिकारी अनुज सिंह ने घोषण कर दी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद हापुड़ का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।जिला पंचायतों सदस्यों के आरक्षण को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। फिर भी यदि सूत्रों की माने तो जिला पंचायत सदस्यों के 19 पद हैं जिनमें से 4 पद एससी जिनमें से दो महिलाओ को आरक्षित होंगे। जबकि ओबीसी के 5 आरक्षित होंगे जिनमें से 2 पद महिलाओ को आरक्षित होंगे और 7 पद अनारक्षित और 3 पद अनारक्षित महिला के लिए हो सकते हैं।

Check Also

पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, एक ही परिवार के 17 लोग डूबे, 13 को किया रेस्क्यू, 4 लापता

• पटना से एनडीएआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटना की सूचना दे दी गई …