राज्यों के पास कोविड रोधी टीकों की डेढ़ करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध: केंद्र

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीकों की डेढ़ करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं तथा 47 लाख से अधिक खुराक उन्हें दिए जाने की प्रक्रिया में हैं।

मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भारत सरकार के माध्यम से नि:शुल्क तरीके से तथा राज्यों की प्रत्यक्ष खरीद की श्रेणी में अब तक 30.54 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई हैं। इनमें से बेकार हुई खुराक समेत कुल 29,04,04,264 खुराकों की खपत हुई है।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी टीकों की डेढ़ करोड़ से अधिक (1,50,28,186) खुराक हैं जिनमें शेष बची तथा इस्तेमाल नहीं हुईं खुराक हैं। इनके अतिरिक्त 47 लाख खुराक राज्यों को देने की प्रक्रिया में हैं तथा अगले तीन दिन में उन्हें मिल जाएंगी।’’

उसने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 टीके लगाने के नए चरण की शुरुआत गत 21 जून को हुई।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …