मुजफ्फरपुर में दो दिनों से गायब युवक का डेड बॉडी हुआ बरामद परिवार में मचा कोहराम

 

द ब्लाट न्यूज़ । जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के बाकरपुर के रहने वाले हरेंद्र राय का पुत्र गोलू कुमार की लाश आज बरामद होने बीते पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक बीते 2 दिनों से रहस्यमय तरीके से गायब चल रहा था परिजनों द्वारा लगातार इसकी खोज भी चल रही थी लेकिन कहीं कुछ ट्रेस नहीं मिल पा रहा था। थक हार कर रविवार की सुबह हरेंद्र राय ने इसकी सूचना फोन पर पुलिस को दी और कहा कि सब जगह ढूंढ लिया हूं कहीं नहीं मिल पा रहा है, तो पुलिस ने कहा कि इस संदर्भ में लिखित आकर थाना पर दे दे जहां तक होगा हर संभव मदद किया जाएगा। इसी बीच स्थानीय लोगों ने तुर्की ओपी पुलिस को सूचना दी कि लदौरा चौड़ में पानी में डूबा हुआ डेड बॉडी है तो पुलिस ने भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से डेड बॉडी को बाहर निकाला देखते ही देखते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दो दिनों से लापता पुत्र को ढूंढते ढूंढते हरेंद्र राय भी वहां आ पहुंचा पहचान होते ही पिता पर पहाड़ टूट गया और पूरा परिवार पहुंचकर फूट-फूट कर रोने लगा। स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया फिर पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर तुर्की थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर अभी प्रकाश ने कहा कि एक डेड बॉडी बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त हो गई है।परिजनों के अनुसार 2 दिनों से गायब था आज सुबह पुलिस को इसकी सूचना परिजन दिए थे और कुछ ही देर के बाद बॉडी बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने कर ली है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है और आगे परिजनों के बयान के आधार पर भी कार्रवाई होगी।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …