महाधिवक्ता कार्यालय में लगी आग, मचा हड़कम्प

 

द ब्लाट न्यूज़ । उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय में रविवार की सुबह आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अग्निकांड में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जायेगी।

रविवार की भोर उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता कार्यालय में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। धीरे-धीरे 6, 7, 8 एवं 9 वें तल पर कतिपय कारणों से आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रही है। 6, 7, 8 फ्लोर पर लगी आग को बुझा लिया गया है तथा 9वें तल पर लगी आग को बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय सहित पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी देख-रेख में आग बुझाने का कार्य करा रहे हैं।

एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि आज सुबह लगभग 5ः30 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिस पर सभी फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया। उन्होंने बताया कि सेना की भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जो आग को बुझाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच होगी। फिलहाल कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …