द ब्लाट न्यूज़ । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कानपुर नगर स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण करने के लिए रविवार दोपहर पहुंचेगे। वह चिकित्सकों के स्थानान्तरण से स्वास्थ विभाग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के साथ ही नगर की स्वाथ्य व्यवस्था को लेकर समीक्षा करेंगे। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के स्थानान्तरण के बाद स्वास्थ विभाग की व्यवस्थाएं विगड़ चुकी है। कानपुर नगर में स्थित काशीराम ट्रामा सेंटर एवं उर्सला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा में आए दिन समस्याए सामने आ रही है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रविवार दोपहर यहां पहुंचे और वह सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। वह यहां शारदा नगर में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होगें।