काशी में सावन के मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, नए और रंग-बिरंगे झूले बनेंगे बच्चों के आकर्षण का केंद्र

 

द ब्लाट न्यूज़ । सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही काशी में सावन के झूलों की रौनक देखने को मिल रही है। झूला लगाने वालों की तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। इस बार काशी में आप स्वदेशी वस्तुओं के साथ-साथ आकर्षित झूलों का भी मजा लेंगे, शाम होते ही झूलों पर जगमगाती लाइटों के बीच में आप स्वदेशी वस्तुओं का खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर भी जोनल अधिकारी ने सुपरवाइजर्स को हिदायत दी है कि सभी देवालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

आगामी सावन को देखते हुए नगर निगम भी अलर्ट मूड में दिखाई दे रहा है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई सुपरवाइजरों व निरीक्षकों के साथ बैठक कर सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। शिवालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। यदि कहीं गंदगी मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है। मंदिरों की सफाई में कर्मचारी लगे हुए हैं। मेला क्षेत्र में अग्निशमन यंत्र और झूला लगाने वालों को कागजात पूरे रखने और लाइसेंस के आदेश की कापी अपने पास रखने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी। जो मानक का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

झूला लगाने वाले कर्मचारी गोविंद कुमार दुबे और प्रशांत कुमार राय का कहना है कि हम सभी जगहों से आदेश ले चुके हैं। काशीवासी इस बार सावन के महीने में झूला झूल सके, इसके लिए हम तरह-तरह के झूले लाए हैं। इन्हें आकर्षक लाइटों से सजाया गया है और इस बार सावन के मेले में स्वदेशी वस्तुओं को भी रखा गया है। साथ ही डिजिटल माध्यम से पेमेंट की सुविधा भी हर दुकान पर उपलब्ध रहेगी। इसको लेकर भी काम किया जा रहा है।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …