द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने बॉक्सिंग कोच के साथ मॉर्निंग वर्कआउट सेशन किया है। चित्रांगदा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में चित्रांगदा अपने बॉक्सिंग कोच के साथ मॉर्निंग वर्कआउट सेशन करती नजर आ रही हैं। चित्रांगदा सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “मॉर्निंग सेशन विद ड्रियू नील। वर्क इन प्रोग्रेस, माई फेवरेट वर्कआउट।” चित्रांगदा ने अपनी फिटनेस कोच को टैग करते हुए थैंक्यू बोला है। चित्रांगदा ने बताया कि उनके कोच ने ही उन्हें बॉक्सिंग करने की सलाह दी थी। चित्रांगदा सिंह, सारा अली खान और विक्रांत मेसी के साथ अपकमिंग फिल्म गैसलाइट में नजर आएंगी।