iPhone 14 के चारों मॉडल की कीमत हुई लीक, प्राइस लिस्ट देखकर उड़ जायेंगे होश

Apple की iPhone 14 Series कुछ ही हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी. सीरीज में चार मॉडल्स होंगे, जिसको लेकर कई फीचर्स और कीमत को लीक किया जा चुका है. लेकिन ये लीक्स सिर्फ टिपस्टर्स द्वारा किया गया है. कंपनी ने फोन को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया है. लीक से पता चला है कि iPhone 14 Pro मॉडल को कई विशेष अपग्रेड और हाईयर प्राइजिंग प्राप्त होंगे. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्टेंडर्ड  iPhone 14 मॉडल को भी कीमत में उछाल मिलेगा.

iPhone 14 की कीमत होगी ज्यादा

द सन से बात करते हुए, पॉपुलर विश्लेषक ग्रुप वेसबश सिक्योरिटीज के प्रमुख डैन इवेस ने सप्लाई सीरीज की कीमतों को वृद्धि की बात कही है. डैन इवेस ने कहा, ‘हम मानते हैं कि iPhone 14 की कीमत 100 डॉलर iPhone 13 के मुकाबले ज्यादा होगी. पूरी सप्लाई सीरीज में कीमतें बढ़ रही हैं.’

iPhone 14 सीरीज की इतनी हो सकती है कीमत

iPhone 14 – 899 डॉलर यानी 71,730 रुपये (iPhone 13 799 डॉलर)
iPhone 14 Max – 999 डॉलर यानी 79,709 रुपये (iPhone 13 Mini 699 डॉलर)
iPhone 14 Pro – 1099 डॉलर यानी 87,688 रुपये (iPhone 13 Pro 999 डॉलर)
iPhone 14 Pro Max – 1199 डॉलर यानी 95,667 रुपये (iPhone 13 Pro Max 1099 डॉलर)

Mini की जगह आएगा iPhone 14 Max

Mini मॉडल कम डिमांड में रहा, इसलिए कंपनी इस मॉडल की जगह Max मॉडल मार्केट में उतार सकती है. बाकी मॉडल्स के मुकाबले iPhone 13 Mini सिर्फ 3 फीसदी ही बिक पाए. iPhone 12 Mini भी पॉपुलर नहीं हो पाया था. iPhone 14 Max 6.7-इंच iPhone 13 Pro के समान आकार का होगा. यह उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है जो हमेशा बड़े स्क्रीन आकार का आईफोन चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के कारण “प्रो” मॉडल नहीं खरीद सकते थे.

iPhone 14 series में मिलेगा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड?

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, ऐप्पल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड जोड़ सकता है. क्यूपर्टिनो जायंट को आईओएस 16 के साथ फीचर पेश करने की उम्मीद है. आईफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड लाने के लिए, ऐप्पल को एक नए प्रकार के LPTO (low-resolution polycrystalline oxide display) का उपयोग करना होगा. यह वही डिस्प्ले तकनीक है जिसका उपयोग Apple नए Apple वॉच मॉडल में भी करता है.

iPhone 14 में होगा पंच होल डिस्प्ले

जब Apple ने 2017 में iPhone X को पेश किया, तो स्क्रीन के टॉप पर नॉच था, जिसमें कैमरा था और FaceID ने सभी सुर्खियों में छा गया. वास्तव में, Apple को iPhone X पर “नॉच” लगाने के लिए भारी ट्रोल किया गया था. वर्षों बाद, Apple अधिक आधुनिक डिजाइन वाले कम से कम दो iPhone 14 मॉडल पर नॉच से छुटकारा पा रहा है. लीक स्कीमेटिक्स के अनुसार, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर नॉच को डुअल पिल और होल कट-आउट से बदल दिया जाएगा.

Check Also

लगातार पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी,सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली  । घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच दबाव …