भोगनीपुर,कानपुर देहात। मूसानगर थाना क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास बनी कोयला भट्टी में आम और नीम की चोरी की लकड़ी काटकर डंप की जाती है वही बंद पड़ी कोयला भट्टी में लकड़ी डंप की जाती है ऐसे में भोगनीपुर रेंजर व वन विभाग की के कर्मचारियों की मिलीभगत से लकड़ी डंप की जाती है क्षेत्र में चोरी छुपे हरेपेड़ काटकर इकट्ठा करली जाती है लकड़ी इकट्ठा अच्छे दामो में बेची जाती है वही वन विभाग के वन रेंजर से लेकर फॉरेस्ट गार्ड तक को लालच दिया जाता है ऐसे में हरे पेड़ों के कटान करके लकड़ी इकट्ठा की जाती है वही है।

रेंजर और फारेस्ट गार्ड की व बन दरोगा की मिलीभगत से क्षेत्र में लकड़ी का कटान जोरों पर चल रहा है जबकि मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद हर वर्ष करोड़ों पौधे लगाकर लक्ष्य पूरा किया जाता है लेकिन वही मूसानगर थाना क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पास बनी कोयला भट्टी में कई पेड़ नीम और आम के काटकर इकट्ठा कर लिए इस संबंध में भोगनीपुर वन रेंजर छेदा लाल से बात की गई वन रेंजर ने बताया कि वन दरोगा मनीष राठौर को भेज कर अवैध तरीके से पड़ी लकड़ी को सीज करा कर कार्रवाई की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website