J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया हमला, ASI शहीद

जम्मू: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। आतंकी हमले CRPF का एक सैनिक शहीद हो गया है। कहा जा रहा है कि स्थानीय पुलिस एवं CRPF के सैनिक नाके पर चेकिंग कर रहे थे। इसी के चलते दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। मामला गोंगू क्रॉसिंग इलाके का बताया जा रहा है।

वही आतंकी हमले के पश्चात् सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है तथा दहशतगर्दों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गोंगू क्रॉसिंग के पास सर्कुलर रोड पर रविवार दोपहर पुलिस एवं CRPF की संयुक्त टीम चेकिंग में जुटी थी। इसी के चलते दहशतगर्दों ने हमला किया जिसमें CRPF के एएसआई शहीद हो गए।

वही जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से बताया गया कि दहशतगर्दों ने क्रॉसिंग के पास मौजूद एक सेब के बागीचे से गोलीबारी की। इस के चलते CRPF के एएसआई विनोद कुमार गंभीर तौर पर चोटिल हो गए। कहा जा रहा है कि चोटिल विनोद कुमार को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। अफसर ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। वही इस हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …