प्रधानमंत्री कार्यालय हुऐ आदेश के बाद भी नहीं पूरा हुआ कार्य

भोगनीपुर,कानपुर देहात। 3 जून को परौख गांव आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जलालपुर ब्लॉक मलासा के समाजसेवियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जलालपुर गांव के विकास के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर लगभग 25 दिन बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र जिलाधिकारी कानपुर देहात के पास पहुंचा जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जिला अधिकारी को आदेशित किया गया था कि ग्राम जलालपुर ब्लाक मलासा मैं अस्पताल व डा की नियुक्ति की जाए अस्पताल का निर्माण होने तक एक डॉक्टर व की वैकल्पिक तुरंत व्यवस्था कर दी जाए तथा कालपी रोड से जाने वाला नहर का लिंक रोड वा कालपी रोड से डीघ से मुरलीपुर होकर जलालपुर जाने वाले 3 किलोमीटर रोड कि तुरंत मरम्मत करवा दी जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय से आदेश आने के बाद 1 माह बाद भी ना तो डॉक्टर कि अभी तक व्यवस्था हो पाई है और ना ही दोनों टूटे हुए सड़क का निर्माण शुरू हो सका है । जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलासा देवीपुर के डॉक्टर विकास कुमार को आदेशित किया जा चुका है कि गांव में डॉक्टर दवा की तुरंत व्यवस्था की जाए । वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय कुमार राय के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर तुरंत निर्माण करने का आदेश दिया गया है किंतु फिर भी अभी तक निर्माण नहीं हो सका है। प्रधानमंत्री के कार्यालय के पत्र को यहां के अधिकारी अभी तक ठंडे बस्ते में ही डाले हैं।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …