द ब्लाट न्यूज़ । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को इस खराब दौर से बाहर आने के लिये सभी के समर्थन की जरूरत है। कोहली ने करीब तीन साल से शतक नहीं जड़ा है। इंग्लैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला में वह अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं और अंतिम वनडे रविवार को खेला जायेगा। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सस्ते में आउट हो गए।
बाबर ने खराब फॉर्म में चल रहे कोहली का बचाव किया। उन्होंने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के पहले टेस्ट पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे यही लगता है कि इस मौजूदा स्थिति में कोहली को समर्थन की जरूरत है। मैंने उन्हें मजबूत बने रहने के लिये ट्वीट किया था क्योंकि मैं जानता हूं कि खिलाड़ी को तब कैसा महसूस होता है जब वह इस दौर से गुजर रहा होता है और इस समय उसे सभी के समर्थन की जरूरत है।’’ बाबर ने बीती रात ट्वीट कर कोहली का बचाव किया था, उन्होंने लिखा था, ‘‘यह दौर भी बीत जायेगा। मजबूत बने रहो।’’
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दूसरे वनडे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली का बचाव किया था। रोहित ने कहा था, ‘‘उसने इतने लंबे समय तक इतने सारे मैच खेले हैं। वह इतना महान बल्लेबाज है और उसे किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है। यह हर क्रिकेटर के साथ होता है। महानतम क्रिकेटरों के कैरियर में भी उतार चढाव आये हैं।’’
बटलर ने भी कोहली का बचाव करते हुए कहा, ‘‘कोहली भी इंसान है और कुछ मैचों में उसका स्कोर खराब हो सकता है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक है। इतने साल से इतना शानदार खेल रहा है और सभी खिलाड़ियों के कैरियर में खराब दौर आता है। विरोधी कप्तान होने के नाते मैं इतना कह सकता हूं कि उसके जैसे खिलाड़ी को एक पारी की जरूरत है लेकिन उम्मीद है कि वह हमारे खिलाफ नहीं बनाये।’’ कोहली इस साल खेले सात वनडे मैचों में 158 रन ही बना सके हैं जिनमें सिर्फ दो अर्धशतक है। वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर और इमामुल हक के बाद तीसरे स्थान पर हैं।