अदिति-पाजारी की जोड़ी ग्रेट लेक्स बे टूर्नामेंट में संयुक्त 22वें स्थान पर

 

द ब्लाट न्यूज़ । भारतीय गोल्फर अदिति अशोक यहां एलपीजीए टूर की टीम स्पर्धा डॉउ ग्रेट लेक्स बे आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे दौर में थाईलैंड की पाजारी अनानारूकर्ण के साथ खेलते हुए संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर चल रही हैं।

अदिति और पाजारी ने दूसरे दौर में काफी सुधरा हुआ प्रदर्शन किया जो एक साल पहले इसी टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरे स्थान पर रही थीं। दोनों ने पहले दौर में दो ओवर का स्कोर बनाया था।

तीन होल में दोनों खिलाड़ियों ने बर्डी लगायी। अदिति ने चौथे, पांचवें और 11वें होल में बर्डी की। पाजारी ने नौंवें और 14वें होल में बर्डी की जिसमें भारतीय गोल्फर ने पार का कार्ड खेला। आठ होल में दोनों ने पार का स्कोर किया जिसमें अदिति 16वें होल में बोगी कर बैठी लेकिन पाजारी ने पार की मदद से स्कोर संभाला।

 

 

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …