आर्थिक संकट के बावजूद श्रीलंका में क्रिकेट जारी

 

द ब्लाट न्यूज़ । श्रीलंका में आर्थिक संकट से पैदा हुई दिक्कतों के बावजूद क्रिकेट बिना किसी रूकावट के जारी रहेगा और पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का पहला टेस्ट शनिवार से शुरू होगा।

पिछले हफ्ते आस्ट्रेलिया ने गॉल में दूसरा टेस्ट खेला था और प्रदर्शनकारी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को हटाने की मांग कर रहे थे जिन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन कोलंबो में हुआ जहां से एक से भी कम किलोमीटर की दूरी पर स्थित होटल में पाकिस्तानी टीम रूकी हुई थी।

किसी भी प्रदर्शनकारी या राजनीतिक पार्टी ने क्रिकेट खेले जाने का विरोध नहीं किया था जबकि देश इतनी सारी परेशानियों से जूझ रहा था। हर किसी को पता है कि क्रिकेट उनके देश के लिये जरूरी है जहां विदेशी मुद्रा की काफी कमी है। आस्ट्रेलियाई दौरे से श्रीलंका क्रिकेट को करीब 20 लाख डॉलर का फायदा हुआ जबकि पर्यटन उद्योग को भी मदद मिली क्योंकि सैकड़ों आस्ट्रेलियाई खेल प्रेमी मैच देखने पहुंचे। श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रही।

हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला से इतना राजस्व नहीं मिलेगा लेकिन इसे कई कारणों से आयोजित होना चाहिए। श्रीलंका को अगले महीने एशिया कप की मेजबानी करनी है और क्रिकेट बोर्ड तथा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है कि इस टूर्नामेंट को द्वीपीय देश से बाहर नहीं किया जाये।

आस्ट्रेलियाई श्रृंखला की तरह एशिया कप भी श्रीलंका बोर्ड को कई लाखों डॉलर का फायदा करायेगा और काफी पर्यटकों के इस दौरे पर आने की उम्मीद है क्योंकि वे खेलों में सबसे लोकप्रिय प्रतिद्वंद्विता – भारत बनाम पाकिस्तान – को देखना चाहेंगे।

पाकिस्तान को हालांकि इस हफ्ते के शुरू में सुरक्षा एजेंसी ने कोलंबो में अपना ट्रेनिंग सत्र रद्द करने को कहा था क्योंकि राजधानी में माहौल काफी अशांत था। इसलिये ही अगले हफ्ते होने वाले दूसरे टेस्ट को कोलंबो से हटाकर गॉल में कराने के लिये कदम उठाये जा रहे हैं।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब हम यहां आये थे तो हालात काफी अलग थे लेकिन श्रीलंकाई बोर्ड और सुरक्षा व्यवस्था ने हमारी अच्छी देखभाल की और यह काफी मददगार रहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं लगा कि हमें कोई नुकसान पहुंचा सकता है। हमने कोलंबो में अच्छा अभ्यास मैच खेला और हम श्रृंखला के लिये तैयार हैं।’’

श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट पारी और 39 रन से जीता था जबकि पहले मैच में टीम 10 विकेट से हार गयी थी।

कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कड़े मुकाबले की उम्मीद है। उन्होंने कहा , ‘‘उनकी टीम काफी अलग है। वे स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा खेलते हैं। उन्होंने पिछले दौरों पर भी यहां काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

पाकिस्तान की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे और श्रीलंका सातवें स्थान पर काबिज है जिससे मुकाबला बराबरी की टीमों का होगा।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …