धनबाद /रांची। झारखंड में धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर तेज रफ्तार के कारण आज एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 40 से अधिक लोग घायल हो गए। घायल में चार की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जीटी रोड पर पहले से खड़े एक ट्रक में अनियंत्रित होकर बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस में सवार 40 से अधिक लोग घायल हो गये । बस बिहार के छपरा से कोलकाता जा रही थी। बस में सवार लगभग सभी यात्री मजदूर हैं और कोलकाता मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि बस से घायल यात्रियों को निकाला गया है बाहर दुर्घटना के बाद 108 नंबर की 5 एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची। सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद लाया गया। घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website