इजरायल के लड़ाकू जेट विमानों ने राकेट लान्च के बाद गाजा पर किया हमला, हमास के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना 

इजरायल के लड़ाकू जेट विमानों ने शनिवार को राकेट लान्च के बाद गाजा पर हमला कर दिया। यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्य पूर्व की यात्रा पर इजरायल से सऊदी अरब के लिए इस क्षेत्र में इजरायल के एकीकरण को गहरा करने के उद्देश्य से उड़ान भरी। इजरायली सेना ने कहा कि उसने मध्य गाजा में एक राकेट-निर्माण स्थल पर हमला किया है, जो इस्लामी आतंकवादी समूह हमास द्वारा संचालित है, जो अवरुद्ध पट्टी को नियंत्रित करता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि साइट का इस्तेमाल प्रशिक्षण शिविर के रूप में किया जाता है।
शनिवार तड़के दो बार बजा सायरन दक्षिणी इजराइल में शनिवार तड़के दो मौकों पर आने वाले राकेट फायर की चेतावनी देने के लिए सायरन बजाया गया। सेना ने कहा कि एक राकेट को नष्ट कर दिया गया जबकि तीन प्रोजेक्टाइल खुले स्थान पर उतरे। फिलहाल किसी भी समूह ने प्रक्षेपण की जिम्मेदारी नहीं ली।
  • इजरायली सेना ने कहा कि दक्षिणी इजरायल के शहर अशकलोन और गाजा के पास के इलाके में शनिवार तड़के राकेट से आग लगने की चेतावनी दी गई।
  • एक सैन्य बयान में कहा गया है कि गाजा से इजरायल की ओर दो रॉकेट दागे गए, जिसमें एक को इंटरसेप्ट किया गया और दूसरा एक खुले क्षेत्र में गिरा।
  • इस्लामिक आतंकवादी हमास आंदोलन द्वारा शासित गाजा पट्टी में किसी भी समूह ने प्रक्षेपण की जिम्मेदारी नहीं ली है।
18 जून को भी दागे गए थे राकेट पिछले महीने 18 जून को भी हमास की ओर से राकेट दागे गए थे, जिसके जवाब में इजरायल ने भी जवाई कार्रवाई करते हुए हमास के सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का हमास ने किया स्वागत बता दें, हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसका हमास ने स्वागत किया था। इस रिपोर्ट में इजरायल को गाजा पट्टी की घेराबंदी को तत्काल समाप्त करने को कहा गया था। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की ओर से जारी इस रिपोर्ट में गाजा की तत्कालिक स्थिति को विनाशकारी बताया गया था। इजरायल की घेराबंदी से नष्ट हुई अर्थव्यवस्था रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायल के द्वारा गाजा पट्टी की घेराबंदी से यहां गरीबी और बेरोजगारी की दर को दुनिया में सबसे ज्यादा बढ़ा दिया है और अर्थव्यवस्था को भी नष्ट कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया था कि इजरायल ने फिलीस्तीन के एक बड़े हिस्सा को कुचल दिया और उन्हें 50 प्रतिशत से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर कर दिया। रिपोर्ट में इजरायल से गाजा की घेराबंदी तत्काल हटाने को कहा गया था।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …