गुजरात में वयस्क चार करोड़ लोगों को मुफ्त मिलेगी प्रिकॉशन डोज

 

द ब्लाट न्यूज़ । गुजरात में 18 से अधिक उम्र के लगभग चार करोड़ लाभार्थियों को राज्य भर के 3500 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 15 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मी मुफ्त प्रिकॉशन डोज देंगे। केंद्र सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत अमृत काल के अवसर पर शुक्रवार से अगले 75 दिनों तक देश भर में 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज मुफ्त में देने की शुरुआत की है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसके अंतर्गत आज गांधीनगर के सेक्टर-24 में स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में गुजरात में प्रिकॉशन डोज देने की प्रक्रिया का आरंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री निमिषाबेन, गांधीनगर के उप-महापौर और पदाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ अधिकारी और मनपा आयुक्त इस अवसर पर मौजूद रहे। ‘कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आज से 18- 59 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज मुफ्त में दिया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर आज से 75 दिनों तक यानी कि 30 सितंबर तक ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। 18-59 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाए हुए छह महीने पूरे हो चुके हैं, केवल वही लोग प्रिकॉशन डोज के पात्र माने जाएंगे।

गुजरात में सभी जिलों और महानगर पालिका क्षेत्रों में इस आयु वर्ग के लगभग चार करोड़ लाभार्थी प्रिकॉशन डोज के पात्र होंगे और उन्हें प्रिकॉशन डोज सेवा का लाभ मुफ्त में प्राप्त हो सकेगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस उद्देश्य से लगभग 3500 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 15 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों के माध्यम से टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की है। केन्द्र सरकार इस अभियान के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की लगभग 3.50 करोड़ खुराक और कोवैक्सीन की 50 लाख खुराक गुजरात सरकार को उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत राज्य में प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र सभी लाभार्थियों को मुफ्त वैक्सीन प्रदान कर गुजरात को 700 करोड़ रुपए से अधिक की भेंट देगी।

पहले और दूसरे डोज की तरह ही पूरे राज्य में विभिन्न स्थलों पर सरकारी टीकाकरण केंद्र स्थापित कर सभी पात्र लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य तंत्र द्वारा अगले 75 दिनों में टीकाकरण के तहत अधिकतम लाभार्थियों को कवर कर लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस टीकाकरण अभियान को मिशन मोड में कार्यान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। तदानुसार राज्य सरकारों को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बड़े कार्यालय परिसरों, उद्योग प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डों और स्कूल-कॉलेजों में स्पेशल वर्कप्लेस वैक्सीनेशन कैम्प लगाने को कहा है।

पटेल के मार्गदर्शन में राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस संदर्भ में आगामी दिनों में व्यापक कार्य आयोजन करेगा। उल्लेखनीय है कि गुजरात में 14 जुलाई 2022 तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के चार करोड़ 92 लाख 27 हजार यानी कि 99.80 फीसदी लाभार्थियों को प्रथम डोज और चार करोड़ 91 लाख 39 हजार लाभार्थियों को दूसरा डोज तथा अन्य आयु वर्ग समेत कुल मिलाकर 11 करोड़ 20 लाख 56 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज देकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …