दो वर्ष बाद हो रही कावंड़ यात्रा,भक्तों के स्वागत को सरकार तैयार : धामी

 

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा स्थित अपने निजी आवास नगला तराई व राधा स्वामी सत्संग (व्यास) खटीमा में पौधारोपण किया और कहा कि दो वर्ष बाद हो रही कावंड़ यात्रा व शिव भक्तों के स्वागत के लिए सरकार तैयार है।
इस मौके पर श्री धामी ने कहा कि हरेला पर्व प्रकृति संरक्षण का त्यौहार है और यह हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हम विगत कई वर्षों से हरेला पर्व को प्रकृति संरक्षण के रूप में मनाते आये हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस हरेला पर्व में जन जन की भागीदारी हो व आने वाली पीढ़ी भी इसमें भागीदार बने। वह इस बात की महत्वता को समझे कि पर्यावरण का हमारे जीवन में क्या महत्व है। उन्होंने कहा कि हमे पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं रहना है बल्कि पौधों के संरक्षण एंव संवर्धन पर भी ध्यान देना होगा ताकि पौधे न सूखे।
उन्होंने ने श्रावण मास की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दो वर्ष बाद इस वर्ष कावंड़ यात्रा प्रारंभ हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 5-6 करोड़ शिवभक्तों की देवभूमि उत्तराखंड में आने की सम्भावना हैं, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी शिवभक्तों का स्वागत करेंगे। राधा स्वामी सत्संग व्यास पहुंचने पर सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …