पूनियां ने अमरनाथ यात्रा में प्राकृतिक आपदा के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने अमरनाथ यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले नागौर जिले के विजय सिंह, प्रहलादराम, युजवेन्द्र सिंह एवं वीर सिंह के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
डा पूनियां ने इस आपदा के मृतक एवं जिले के बरवाला निवासी विजय सिंह, तोषीणा निवासी प्रहलादराम, थेबड़ी निवासी युजवेन्द्र सिंह और रूपपुरा निवासी वीरसिंह को उनके निवास पर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिजनों से मिलकर संवेदना जताई और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …