द ब्लाट न्यूज़ । वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने हाल में गठित 20,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक (एनएबीएफआईडी) के प्रमुख के पद के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक राजकिरण राय जी. को नियुक्त करने की सिफारिश की है।
इससे पहले, एफएसआईबी ने 13 जुलाई को पांच उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। इस प्रक्रिया के बाद राय को चुना गया है।
एफएसआईबी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदर्शन, अनुभव और मौजूदा मापदंडों के मद्देनजर ब्यूरो एनएबीएफआईडी में प्रबंध निदेशक के पद के लिए राजकिरण राय जी. के नाम की सिफारिश करता है।’’
राय ने सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंध निदेशक का विस्तारित कार्यकाल इस वर्ष मई में पूरा किया था।