नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आइसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट्स के गेम को लेकर सौरव गांगुली, एम एस धौनी और विराट कोहली की तुलना की। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि क्यों धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने बड़े इवेंट्स में जीत दर्ज की। आकाश चोपड़ा ने बताया कि, धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने बड़े-बड़े खिताब अपने नाम पर इसलिए की क्योंकि उन्होंने कभी बड़े मैच से पहले अपने खिलाड़ियों को असुरक्षित महसूस नहीं होने दिया। धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन आइसीसी खिताब 2007, 2011 और 2013 में जीते थे।
सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया 2003 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 में वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तो वहीं 2021 में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल मुकाबला गंवा दिया था। आकाश चोपड़ा ने धौनी के बारे में बात करते हुए कहा कि, इस महान क्रिकेटर की लीडरशिप में भारतीय टीम खूब फली और फूली। उन्होंने कहा कि, कुछ बातें जो धौनी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनाती है वो ये कि, वो बदलाव नहीं करते हैं साथ ही उन्होंने टीम में कभी किसी को असुरक्षित महसूस नहीं कराया।
आकाश चोपड़ा ने धौनी की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा कि, यदि आप लीग चरण से नॉकआउट तक उनकी टीम को देखते हैं, तो टीम और खिलाड़ी एक ही रहे हैं। उनके पास हमेशा बड़े मुकाबलों में रन बनाने वाले खिलाड़ी होते हैं। जब आप क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल या फाइनल में पहुंचते हैं, जो टीम कम से कम गलती करती है वह जीत जाती है। धौनी की खासियत ये रही कि, वो उसी प्लेइंग इलेवन के साथ फाइनल तक जाते थे जिसकी वजह से टीम कम घबराती थी और सभी खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करते थे।