द ब्लाट न्यूज़ । कनाडा की फुटबॉल टीम 1986 के बाद अपने पहले विश्व कप की तैयारी मेजबान कतर और उरूग्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर करेगी। विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर काबिज कनाडा ने बुधवार को कहा कि वह 49वें नंबर की कतर टीम के खिलाफ 23 सितंबर को और 13वीं रैंकिंग वाली उरूग्वे से 27 सितंबर को वियना में मैच खेलेगी। कनाडा को विश्व कप ग्रुप एफ में 23 नवंबर को पहला मैच दूसरी रैंकिंग वाली बेल्जियम से खेलना है। इसके चार दिन बाद क्रोएशिया से और एक दिसंबर को मोरक्को से खेलना है।