महाराष्ट्र में उफान पर बह रही नदी से 10 कर्मियों को बचाया गया

 

द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र में यहां उफान पर बह रही वैतरणा नदी में फंसे एक निर्माण कंपनी के 10 कर्मियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बृहस्पतिवार को बचाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे के काम में लगे ‘जीएम इंफ्रास्ट्रक्चर’ के कर्मी अपने काम के सिलसिले में एक नौका से नदी में गए थे लेकिन पालघर जिले में भारी बारिश के बाद बुधवार को जल स्तर बढ़ने के कारण वे बहाडोली में फंस गए। इसके बाद एनडीआरएफ के एक दल को बुलाया गया और उन्हें बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गयी। पालघर के जिलाधिकारी डॉ. माणिक गुरसाल ने कहा कि जल स्तर कम होने पर एनडीआरएफ दल ने एक नौका का इस्तेमाल कर सभी 10 कर्मियों को बचा लिया। बचाव अभियान बृहस्पतिवार तड़के तक चलता रहा। बचाव अभियान की निगरानी कर रहे जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘सभी कर्मी सुरक्षित हैं।’’ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पालघर जिले में शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

 

Check Also

दर्शन रावल और अहसास चन्ना का नया म्यूज़िक वीडियो ओ बेलिया हुआ रिलीज़

  दर्शन रावल और अहसास चन्ना रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ओ बेलिया में एक शानदार ऊर्जा …