ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नए मामले, एक और मरीज की मौत

 

द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 190 मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कुल मामले बढ़कर 7,31,937 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समय जिले में कोविड-19 के 1,680 मरीज उपचाराधीन हैं। बुधवार को महामारी से एक मौत दर्ज की गई थी जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,917 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि ठाणे में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 7,18,150 लोग ठीक हो चुके हैं।

Check Also

खाना खाने के बाद फूलता है पेट, गैस और अपच ने कर दिया है बुरा हाल

कई बार खाना ज्यादा खाने के बाद लोगों का पेट फूलने, गैस, अपच, बदहजमी, खट्टी …