एक दिन की तेजी के बाद लुढ़का क्रिप्टो करेंसी मार्केट, बिटकॉइन 19,479 डॉलर तक गिरा

 

द ब्लाट न्यूज़ । सिर्फ एक दिन की तेजी के बाद ही क्रिप्टो करेंसी मार्केट में फिर गिरावट का रुख है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन आज 20 हजार डॉलर के स्तर से नीचे गिर कर कारोबार कर रही है। वहीं ईथर समेत ज्यादातर दूसरी क्रिप्टो करेंसीज में भी गिरावट का रुख है। माना जा रहा है कि डॉलर इंडेक्स में आई जबरदस्त मजबूती के कारण क्रिप्टो करेंसी मार्केट में गिरावट की स्थिति बनी है।

भारत में काम कर रहे हैं क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज वजीर-एक्स के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान बिटकॉइन दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,479 डॉलर के स्तर पर आकर कारोबार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले 4 हफ्तों के दौरान बिटकॉइन की कीमत 19,200 डॉलर से लेकर 21 हजार डॉलर के बीच ऊपर नीचे हो रही है।

बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी और एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी ईथर में भी आज गिरावट का रुख है। आज ये क्रिप्टो करेंसी 1,150 डॉलर के सपोर्ट लेवल को तोड़कर करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,054 डॉलर के स्तर पर आ गई है। इस गिरावट के साथ ही ईथर की कीमत पिछले 15 महीने के अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। इन दोनों क्रिप्टो करेंसीज के साथ ही शीबा इनु समेत ज्यादातर दूसरी क्रिप्टो करेंसीज में भी गिरावट का रुख है।

छोटी क्रिप्टोकरेंसीज में से डोगेकॉइन, एक्सआरपी, स्टेलर, लाइटकॉइन, पॉलीगॉन, ट्रॉन, चेनलिंक, बीएनबी, एपेकॉइन, पोल्काडॉट और सोलाना में भी पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान 2 से 11 प्रतिशत तक की कमजोरी रिकॉर्ड की गई है। इस गिरावट के बीच ही पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान यूनिस्वैप और टीथर में तेजी का रुख बना है। ये दोनों क्रिप्टो करेंसी करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं।

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …