उत्तराखंड में कहीं तेज तो कहीं सामान्य बारिश की संभावना

 

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तराखंड का मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ-साथ अधिकांश स्थानों और मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

मौसम विज्ञान के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्र के अधिकांश स्थानों और मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ेंगी।

उन्होंने बताया कि जनपद देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। देहरादून के मौसम के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि आंशिक रूप से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि गरज चमक के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ेंगी। उन्होंने अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बताया है।

निदेशक ने बताया कि बीते 24 घंटे में देहरादून में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा जबकि 1.3 एमएम बारिश हुई। पंतनगर में यही तापमान 26.9 डिग्री रहा, मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री और 1.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। नई टिहरी का तापमान 18.6 डिग्री रहा।

बारिश के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि अल्मोड़ा, रानीखेत में 6 एमएम, बागेश्वर के कपकोट में 52.5एमएम, सामा में 45 एमएम, बागेश्वर में 33, गरुड़ में 25 एमएम, लोहाखेत में 41 एमएम बारिश हुई जबकि 75.4 एमएम बारिश आंकी गई। इसी प्रकार नैनीताल के मुक्तेश्वर में 1.4 एमएम, पौड़ी के कोटद्वार में 4 एमएम, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में 13.4, धारचूला में 21.8 एमएम बारिश आंकी गई। रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में 22.5, टिहरी के कीर्तिनगर में 2 एमएम, उत्तरकाशी में 51एमएम, भटवाड़ी में 36 एमएम और मोरी में 34 एमएम बारिश आंकी गई है।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …