दिबियापुर/औरैया। दो दिवसीय दौरे पर आए अपने गृह जिले में प्रवास के दौरान उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने रविवार को अपने आवास पर व नगर पंचायत दिबियापुर कार्यालय में जिले व क्षेत्र से आए हुए फरियादी व पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया वही सम्बन्धित अधिकारियो को फोन कर एक सप्ताह के अंदर समस्याये निराकरण करने के आदेश दिए। वही नगर के चिकित्सक सत्य प्रकाश गुप्ता के आवास पर जाकर हालचाल लिए । वही नगर के मुहाल रामकृष्ण नगर स्थित कृष्ण लाल अग्रवाल के आवास पर अग्रवाल टाइल्स एवं मार्बल के शोरूम का शुभारंभ फीता काटकर किया । वही कृष्ण लाल अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, राधेश्याम व दीपक अग्रवाल आदि ने कॄषि राज्यमन्त्री व दिबियापुर नगर पँचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल का मालार्पण व शालार्पन कर स्वागत किया । इस अवसर पर व्यापारी नेता सुखलाल गुप्ता ,गेल डीएवी शिक्षक पंकज द्विवेदी , अवधेष शुक्ला पीआरओ प्रमोद राजपूत , एडवोकेट शयाम राजपूत , गौरव राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।