कच्छ में कंटेनर से 376 करोड़ की हेरोइन बरामद

द ब्लाट न्यूज़ । गुजरात में कच्छ जिले के मुंद्रा क्षेत्र में करीब 376 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम ने बरामद की है।
एटीएस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सूचना के आधार गुजरात एटीएस की टीम ने मुंद्रा बंदरगाह के पास ओल कार्गो कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) पर रखे एक कंटेनर की तलाशी ली। इस दौरान कंटेनर से करीब 75.300 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस हेरोइन की कीमत 376.5 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि यह कंटेनर डेढ़ से दो महीने से यहां पड़ा हुआ था। कंटेनर में हेरोइन 4000 किलोग्राम कपड़े की आड़ में छुपा कर रखी गई थी।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …