भीलवाड़ा में फायरिंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ । शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में कुछ ही मिनिटों के अंतराल में दो जगह हुई फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाशों ने एक जगह मां-बेटे को निशाना बनाने का प्रयास किया, जो बाल-बाल बच गये, जबकि दूसरी जगह दो राउंड हवाई फायरिंग की गई थी. पुलिस के अनुसार, बिहार प्रांत के मोतीहारी जिले के कोरेगांव निवासी विक्रम (19) पुत्र शिव पूजन साहनी अभी यहां लेबर कॉलोनी में मोइनुद्दीन खान के मकान में परिवार सहित किराये से रहता है.

बीती रात साढ़े बारह बजे साहनी के मकान का दरवाजा जोर से खटखटाने की आवाज आई. विक्रम और उसकी मां नीलम ने दरवाजा खोला तो बाहर डीलक्स बाइक पर आसू गिरी व संदीप उर्फ रणजीत कुशवाहा नामक दो युवक खड़े थे. दोनों को विक्रम जानता है. ये दोनों विक्रम व उसकी मां को जान से मारने की धमकियां देने लगे. आसू व संदीप ने जान से मारने की नियत से पिस्टल से दो फायर करते हुये विक्रम व उसकी मां नीलम को निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन निशाना चूक जाने से गोली साइड से निकल गई और मां-बेटा बच गये.

रात के सन्नाटे में गोली की आवाज सुनकर विक्रम के पड़ौस में रहने वाले चंद्रशेखर और बलवीर सिंह दौड़कर आये। इन लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों आरोपितों को फायर करने से रोका. दोनों आरोपितों के पास धारदार चाकू भी थे। इस बीच, पुलिस की गाड़ी की आवाज आने पर आसु गिरी व रणजीत कुशवाह बाइक पर सवार होकर भाग गये. इसके बाद पता चला कि इन दोनों ने परिवादी के मकान के बाहर फायरिंग से पहले राजस्थान स्कुल के पास भी पिस्टल से दो फायर किये थे. परिवादी का कहना है कि इन दो आरोपितों ने उसे व उसकी मां को जान से मारने की नीयत से यह फायरिंग की.

पुलिस ने विक्रम की रिपोर्ट पर दोनों आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मामले में टीम का गठन कर जगह जगह दबिश दी. पुलिस ने दोनो आरोपियों को आज गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की तो सामने आया की दोनो अभियुक्त कुछ दिन पहले बिहार गए थे जहां से 315 बोर का देशी तमंचा लेकर आए थे, जिसको घटना कारित करने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया जिस पर दोनो अभियुक्त को गिरफ़्तार किया जाकर हथियार बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …