हर-हर मोदी, घर-घर मोदी, के लगे नारे, योजनाओं की सौगात के बाद प्रधानमंत्री का बाबाधाम में रोड शो

 

द ब्लाट न्यूज़ । झारखंड में योजनाओं की सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाबा की नगरी देवघर में रोड शो किया। लोगों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के नारे भी लगाए।
देवघर एयरपोर्ट में झारखंड को 16 हजार 800 करोड़़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए निकले। एयरपोर्ट से बाबाधाम की दूरी करीब 11.50किमी है और इस दौरान रोड शो के माध्यम से प्रधानमंत्री आपार जनसमूह का आभार करते हुए बाबा मंदिर पहुंचे। रोड शो में कई स्थानों पर पीएम मोदी अपने वाहन से बाहर निकल लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान रास्ते भर में प्रधानमंत्री श्री मोदी अपने वाहन के गेट से बाहर हाथ निकाल कर लोगों का शुक्रिया अदा करते रहे।
एयरपोर्ट से लेकर बाबामंदिर तक सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ नजर आयी। लोग अपने हाथों में फूल लिये थे और रास्ते भर में फूलों की पंखुड़ियां प्रधानमंत्री के काफिले की ओर उछाल कर लोग उनका अभिवादन करते नजर आये।
रोड शो के दौरान राज्यभर के विभिन्न हिस्सों से पहुंची भीड़ पूरी तरह से सयंमित नजर आयी, 11 किमी से अधिक दूरी के दौरान कहीं कोई अफरा-तफरी की स्थिति नजर नहीं आयी है। लोग बड़े ही सब्र के साथ कड़ी धूप में स्वागत के लिए खड़े नजर आये। जबकि कई स्थानों पर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्त्ता एक ही रंग की साड़ी पहन कर प्रधानमंत्री के स्वागत में जुटी थी।

 

 

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …