बुलंदशहर में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

 

द ब्लाट न्यूज़ । बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर एक युवक द्वारा मंगलवार को बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

खुर्जा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दिलीप सिंह ने बताया कि छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बच्ची के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक रवि टीवी दिखाने के बहाने बच्ची को अपने घर पर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस के अनुसार खुर्जा नगर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली छह साल की बच्ची मंगलवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी और उसके घर वाले गांव में हुई एक मौत में शोक जताने गए हुए थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक टीवी दिखाने के बहाने बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर भागने की कोशिश कर रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …