द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में राबर्ट्सगंज पुलिस ने मंगलवार को गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध चार आरोपियों की एक करोड़ 45 लाख 53 हजार रुपये कीमत की चल- अचल संपत्ति को जब्त किया है।
चारों के खिलाफ रायपुर थाने में गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की राबर्ट्सगंज पुलिस ने मंगलवार को आरोपित संदीप सिंह पुत्र स्व. नरसिंह निवासी प्रभापुरम कॉलोनी, थाना रॉबर्ट्सगंज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी चल संपत्ति के रूप में एक ट्रक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख 70 हजार रुपये को जब्त किया है।
इसके अलावा कुनाल सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी कुशी, थाना रॉबर्ट्सगंज के एक ट्रक, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 23,80,000 रुपये, एक लाख रुपये अनुमानित कीमत की रॉयल इनफील्ड बुलेट माेटरसाइकिल, साढ़े पांच लाख रुपये अनुमानित कीमत की मारुती स्वीफ्ट कार, 58 हजार रुपये अनुमानित कीमत की टीवीएस मोटरसाइकिल जब्त की है। इसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 30,88,000 रुपये है।
पुलिस ने आरोपी सिकन्दर सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी प्रभापुरम कॉलोनी थाना रॉबर्ट्सगंज के पुसौली स्थित भूमि व मकान की अचल संपत्ति कुल अनुमानित सम्पत्ति लगभग 88,95,000 रुपये को जब्त किया। वही मारकण्डेय सिंह पुत्र स्व. फेकई सिंह निवासी ग्राम वार, थाना रॉबर्ट्सगंज की चल सम्पत्ति न्यू हॉलैण्ड ट्रैक्टर (अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये) को जब्त किया है।