लखनऊ: सरकार के तमाम दावों और पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराध थमने का नहीं ले रहे हैं। हर दिन देश के कोने-कोने से अपराध की ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो पुलिस प्रशासन के साथ ही सरकार पर भी सवालिया निशान लगाती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सामने आया है। जहाँ एक पति ने बांके (धारदार हथियार) से अपनी पत्नी का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर घर पर जमकर झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में आगबबूला हुए पति ने पत्नी पर बांके से हमला कर दिया। पति ने बांके से पत्नी की गर्दन काट दी। पत्नी की हत्या के बाद पति खून से सना उसका शव मौके पर छोड़कर वहां से भाग निकला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला लखीमपुर खीरी के पसगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रूरा गांव का है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में महिला की खून से लथपथ लाश मिली। महिला की हत्या से घर में हाहाकार मच गया। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस अब केस दर्ज कर हत्यारोपी पति की खोजबीन में जुट गई है।
The Blat Hindi News & Information Website