‘शमशेरा’ के लिये बॉडी बनाने में रणबीर कपूर ने की कड़ी मेहनत

 

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ के लिये बॉडी बनाने में कड़ी मेहनत की।

रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म शमशेरा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म शमशेरा के लिए रणबीर कपूर ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो को यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म शमशेरा के लिए रणबीर ने जीतोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं और उसका रिजल्ट उनकी सॉलिड बॉडी के जरिए साफ दिखाई दे रहा है।

वीडियो में रणबीर कपूर और शमशेरा के निर्देशक करण मल्होत्रा नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर ने बताया कि शमशेरा के किरदार के लिए उन्हें लीन बॉडी बनाने को कहा गया जिसके लिए उन्होंने जिम में घंटों वर्कआउट किया।

गौरतलब है कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी की अहम भूमिका है।यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …